जनसेवी अजय सोनकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर किया नमन
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता, स्वाभिमान और मातृभूमि के लिए समर्पण ने भारतवर्ष के इतिहास को समृद्ध और गौरवशाली बनाया है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध समाज सेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- वीर शिरोमणी, भारतीय गौरव के ध्वजवाहक छत्रपति शिवाजी महाराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन। मातृभूमि की रक्षा के लिए उनके द्वारा किये गये महान कार्यों को युगों-युगों तक याद किया जाएगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता, स्वाभिमान और मातृभूमि के लिए समर्पण ने भारतवर्ष के इतिहास को समृद्ध और गौरवशाली बनाया है। मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज एक वीर मराठा सम्राट थे।
उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्नों में शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। उनकी वीरता की मिसाल महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में दी जाती है। जब भी छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लिया जाता है, हर कोई गर्व और ऊर्जा को महसूस करता है।