शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान को थ्रेट कॉल आया है। बताया जा रहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले पर मुंबई पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।
मुंबई। बॉलीवुड के गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को भी अब जान से मारने की धमकी मिली है। एक्टर को थ्रेट कॉल आया है। इस मामले में पुलिस ने शुरुआती जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों से ये जानकारी मिली है। फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच में जुट गई है और इस पर और जानकारी हासिल करने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि जिस नंबर से फोन कॉल आया है, वो फैजान नाम से रजिस्टर्ड है।
पुलिस के पास आया था कॉल
शाहरुख खान को मिली इस धमकी के बारे में बांद्रा पुलिस को सूचित किया गया था। पुलिस स्टेशन में ही फोन आया। हालांकि फोन करने वाले व्यक्ति ने किसी भी प्रकार का अमाउंट नहीं बताया है। इसका मतलब है कि अभी तक किसी भी तरह की धनराशि की मांग नहीं है। फिलहाल अब तक शाहरुख खान की टीम की तरफ से भी पुलिस को किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। बता दें, 5 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन के नंबर पर फोन आया और आरोपी ने कहा, ‘वह बैंडस्टैंड वाला शाहरुख है उसे 50 लाख देने को बोल वरना उसे मार डालूंगा…’। जब पुलिस द्वारा पूछा गया कि वह व्यक्ति कौन बोल रहा है तो उसने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता मेरा नाम हिंदुस्तानी लिख दें।
फैजान का बयान हुआ दर्ज
फिलहाल जिस व्यक्ति के फोन नंबर से यह धमकी गई है, उसने पुलिस को बयान दिया है कि उसका फोन चोरी हुआ था। पुलिस ने फैजान का स्टेटमेंट दर्ज किया है। फैजान का कहना है कि उसका मोबाइल चोरी हुआ था, जिसकी शिकायत उसने रायपुर में दर्ज कराई थी। 2 नवंबर को फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन धमकी 5 नवंबर को आई। उसका कहना है की उससे गलती हुई की उसने अपना नम्बर बंद नहीं किया। फिलहाल पुलिस को सारी डिटेल फैजान ने दे दी है। पुलिस ने आज ही स्टेटमेंट लिया है। फैजान पहले मुंबई के लालबाग में रहता था। अब रायपुर की कोर्ट में प्रेक्टिस करता है, फैजान पेशे से वकील है।
सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को मिली धमकी
गौरतलब है कि सलमान खान को धमकी मिलमे के बाद अब शाहरुख को भी जान से मारने की धमकी मिली है। हाल में ही पूर्व विधायक बाबा सिद्दिकी की हत्या ने लोगों को हैरान कर दिया था। बाबा सिद्दीकी बेटे के दफ्तर से बाहर ही आ रहे थे कि तभी उन पर गोली चली थी और अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। इस पूरे मामले की जिम्मेदारी सलमान खान को लगातार धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। जेल में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा है।
लगातार हो रही इस मामले में कार्रवाई
इस मामले में पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक कई गिरफ्तारियां भी इस मामले में की गई हैं। वैसे शाहरुख खान को धमकी देने वाला शख्स कौन है इस पर अभी जानकारी सामने नहीं आई है। बीते मामलों में अब तक कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। वैसे ये मामला सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग से शुरू हुआ था। इसके बाद उनके पिता को राह चलते स्कूटी सवार दो लोगों ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी थी। इसके बाद बाबा सिद्धिकी की हत्या ने मामले को और पेचीदा कर दिया। इस वारदात के बाद सलमान खान की सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गई। वैसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मुनव्वर फारूकी और एपी ढिल्लों को भी धमकी मिल चुकी है।
पहले भी शाहरुख को मिली है धमकी
बता दें, शाहरुख खान हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं। अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। पिछले साल अक्टूबर में भी उन्हें फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां मिली थीं। इस बारे में एक्टर ने महाराष्ट्र पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें Y+ सुरक्षा दी गई थी।