राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर डॉ. वीसी चौहान ने दी शुभकामनाएं
डॉ. वीसी चौहान ने कहा- मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और इसके माध्यम से समाज को सशक्त बनाने में पत्रकारों की भूमिका अमूल्य है।
देहरादून। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं विनर टाइम्स के उप संपादक डॉ. वीसी चौहान ने ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के अवसर पर मीडिया जगत से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में विनर टाइम्स के उप संपादक डॉ. वीसी चौहान ने कहा- “सत्य, निष्ठा और जनसेवा के प्रतीक ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के इस पावन अवसर पर, मैं विनर टाइम्स की ओर से सभी पत्रकार साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।”
उन्होंने कहा- मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और इसके माध्यम से समाज को सशक्त बनाने में पत्रकारों की भूमिका अमूल्य है। पत्रकारिता न केवल सच को उजागर करने का माध्यम है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक प्रभावी साधन भी है।
उन्होंने आगे कहा- “मैं, डॉ. वी.सी. चौहान, उप संपादक, विनर टाइम्स, समस्त मीडिया कर्मियों को उनके अथक परिश्रम और सच्चाई के प्रति समर्पण के लिए सलाम करता हूं। आइए, इस दिवस पर यह संकल्प लें कि पत्रकारिता की निष्पक्षता और सत्यता को बनाए रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।”
राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।