अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर जनसेवी अजय सोनकर ने दिया विशेष सन्देश
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आइए, 'अंतरराष्ट्रीय महिला उन्मूलन दिवस' के अवसर पर जागरूक बनें और महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अपराध को जड़ से मिटाने का संकल्प लें।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस’ के अवसर पर जागरूकता हेतु विशेष सन्देश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने सन्देश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- हमारी बेटियों, माताओं एवं बहनों के लिए भयमुक्त व सुरक्षित समाज के निर्माण में हम सभी की भूमिका आवश्यक है। आइए, ‘अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस’ के अवसर पर जागरूक बनें और महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अपराध को जड़ से मिटाने का संकल्प लें।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस हर साल 25 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाली हिंसा के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इस मुद्दे पर दुनियाभर में एकजुटता पैदा करना है। इस दिन के बाद 16 दिनों तक लिंग आधारित हिंसा के ख़िलाफ़ वैश्विक सक्रियता दिवस मनाया जाता है। यह अभियान अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर खत्म होता है।