समस्त देशवासियों को ‘संविधान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं : भावना पांडे
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- भारतीय संविधान सर्वोच्च मानवीय मूल्यों, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक आदर्शों, कर्तव्यों व अधिकारों की पावन अभिव्यक्ति है।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- भारत की एकता, अखंडता और प्रगतिशीलता के प्रेरक ग्रंथ हमारे संविधान को समर्पित ‘संविधान दिवस’ की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए, हम राष्ट्र के सार्वभौमिक प्रगति और सांस्कृतिक प्रतिष्ठा के पुनर्स्थापना में निरंतर संलग्न रहें और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- 26 नवंबर का ये दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। 1949 को आज के ही दिन संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था। भारतीय संविधान सर्वोच्च मानवीय मूल्यों, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक आदर्शों, कर्तव्यों व अधिकारों की पावन अभिव्यक्ति है।
उन्होंने कहा- आइए, देशहित व लोकहित हेतु अथाह प्रेरणा देते अपने महान संविधान के अनुरूप आचरण के लिए सभी लोग संकल्पित हों। एक बार पुनः आप सभी देशवासियों को ‘संविधान दिवस’ की मंगलमय शुभकामनाएं।