उत्तराखंड में बढ़ते अपराधों को लेकर भावना पांडे ने उठाये सवाल
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- आज प्रदेश में महिलाएं एवं बहन-बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने नासिर्फ पुलिस प्रशासन बल्कि भाजपा सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला है।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के राज में अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है, प्रदेश में माफिया राज हावी है। वहीं देवभूमि की शांत वादियों का सुकून खो गया है। ये वो राज्य नहीं है, जिसे पाने के लिए हम आंदोलनकारियों ने संघर्ष किया और अनेक कुर्बानियां दी थी।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- आज प्रदेश में महिलाएं एवं बहन-बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में अभी तक न्याय नहीं मिला। वहीं अपराधों को रोकने में पुलिस प्रशासन की निरंकुशता व सरकार की लापरवाही खुलकर सामने आई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ते क्राइम ग्राफ को तत्काल बढ़ने से रोका जाए, जिससे आम जनता सुकून की सांस ले सके।