Breaking NewsEntertainmentUttarakhand
शनाया और अरुषि निशंक के साथ नजर आएंगे विक्रांत, सेट पर पहुंचे धामी
रिटायरमेंट की अफवाहों को खारिज करने के बाद अभिनेता विक्रांत मैसी अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। जिसमें शनाया कपूर और अरुषि निशंक उनके साथ नजर आएंगी।
देहरादून। हाल ही में अभिनेता विक्रांत मैसी अपने एक बयान के बाद सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहे। उनके फिल्मों से ब्रेक लेने की खबर से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। लगातार सोशल मीडिया पर उनके फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने की बात वायरल होने लगी, लेकिन इसी बीच अब वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून में नजर आए। उनके साथ इस फिल्म में अभिनेत्री शनाया कपूर के अलावा उत्तराखंड की बेटी प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना व अभिनेत्री अरुषि निशंक अहम भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म “आंखों की गुस्ताखियां” में विक्रांत मैसी शनाया कपूर और अरुषि निशंक के साथ नजर आएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म के सेट पर उद्घाटन समारोह में भाग लिया। फिल्म का निर्माण मिनी फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है, जिसके निर्देशक संतोष सिंह हैं।