Breaking NewsUttarakhand
अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस के अवसर पर जनसेवी भावना पांडे ने दी शुभकामनाएं
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। हमारे प्रवासी भारतीय पूरे विश्व में भारत के सामर्थ्य और क्षमताओं के प्रतीक हैं।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- विश्व के अलग-अलग देशों में रह रहे समस्त प्रवासी भाई-बहनों को ‘अन्तरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। हमारे प्रवासी भारतीय पूरे विश्व में भारत के सामर्थ्य और क्षमताओं के प्रतीक हैं। साथ ही वे भारतीय संस्कृति, संस्कारों व मूल्यों के अग्रणी दूत भी हैं।