Breaking NewsHealthNational

सर्दियों में सिर में खुजली की समस्या से हैं परेशान, ऐसे करें पक्का इलाज

Best Home Remedy For Dandruff In Winter: ठंड आते ही बालों में डैंड्रफ की समस्या काफी बढ़ जाती है। सिर में खुजली होने लगती है और रूसी कपड़ों पर झड़ने लगती है। ऐसे में डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपने हेयर केयर रूटीन में इस एक चीज को जरूर शामिल करें। जानिए रूसी दूर करने के उपाय?

Home Remedy: सर्दियां आते ही ड्राईनेस की समस्या बढ़ जाती है। स्किन रूखी होने लगती है और स्कैल्प पर भी ड्राईनेस बढ़ जाती है। ऐसे में सिर में खुजली सबसे ज्यादा परेशान करती है। अगर आप भी ठंड में खुजली, रूसी और डैंड्रफ से परेशान है तो इसके लिए कपूर का इस्तेमाल करें। जी हां कपूर जिसका इस्तेमाल पूजा में किया जाता है, वो आपके बालों की सेहत को काफी हद तक बेहतर बना सकता है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है। कपूर में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं जो बालों से जुड़ी कुछ समस्याओं को दूर करने के लिए रामबाण साबित हो सकते हैं। जानिए डैंड्रफ दूर करने के लिए कपूर का इस्तेमाल कैसे करें?

डैंड्रफ दूर करने के असरदार उपाय

कपूर, नारियल तेल और नींबू का रस- बालों से रूसी की समस्या दूर करने के लिए आप कपूर, नारियल का तेल और नींबू के रस का इस्तेमाल करें। इन तीनों चीजों को मिलाकर केमिकल-फ्री हेयर पैक बनाया जा सकता है। सारी चीजों को मिला लें। इसमें कपूर को पीसकर डालें। अब इसे बालों की जड़ों पर अच्छी तरह लगा लें। हफ्ते में 2 बार इस तेल का इस्तेमाल करने सा आपकी रूसी की समस्या दूर हो जाएगी।

कपूर और जैतून का तेल- आप चाहें तो गर्म जैतून के तेल में कपूर पाउडर मिला सकते हैं। इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाने से आपको रूसी से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा आप कपूर से बने पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कपूर और रीठा- कपूर को आप रीठा के साथ भी मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। रीठा को रात भर पानी में भिगो दें और फिर उबाल लें। उबालते वक्त ही रीठा में कपूर मिला दें। इसे अपने बालों पर और सिर की जड़ों पर अच्छी तरह से लगा लें। इस हेयर पैक से डैंड्रफ को दूर करने में मदद मिलेगी।

ध्यान रखें- लंबे समय डैंड्रफ की समस्या रहने से बालों के झड़ने की समस्या तेज हो सकती है। बार-बार खुजली करने से बालों की जड़ों में इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए इस समस्या को जल्द ठीक करना आपके लिए जरूरी है। आपका काम पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर आसानी से कर सकता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button