जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जताई चिंता
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की संख्या वैसे ही सीमित है, वहीं राज्य सरकार द्वारा बाहरी राज्यों के लोगों को प्रदेश पुलिस की सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चिंता व्यक्त की है। राज्य की बदहाल कानून व्यवस्था के लिए उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। राज्य में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बाहरी राज्यों के अपराधी देवभूमि को सॉफ्ट टारगेट मानकर यहां घुसपैठ कर रहे हैं और यहाँ गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं इन बढ़ते अपराधों की रफ़्तार पर रोक लगाने में राज्य का पुलिस महकमा फेल साबित हो रहा है।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की संख्या वैसे ही सीमित है, वहीं राज्य सरकार द्वारा बाहरी राज्यों के लोगों को प्रदेश पुलिस की सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है, वाकई ये बहुत अफ़सोस की बात है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में माफियाराज हावी है, यहां अपराधियों का बोलबाला है किंतु प्रदेश के हालात सुधारने के बजाय बाहरी लोगों को सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
समाज सेवी भावना पांडे ने मुख्यमंत्री धामी एवं प्रदेश के डीजीपी से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और बाहरी राज्यों के रसूखदार लोगों को दी गई प्रदेश पुलिस की सुरक्षा को तत्काल वापिस लिया जाए। वहीं इन पुलिस कर्मियों की सेवाएं प्रदेश की आम जनता की सुरक्षा के लिये ली जाएं।