Breaking NewsUttarakhand
Weather Update: उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ेगी।
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। देहरादून में आसमान पर काले बादल छाये हुए नजर आ रहे हैं। वहीं प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना है। हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ेगी। वहीं उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं।
बृहस्पतिवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री इजाफे के साथ 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह बीते 10 वर्षों में सबसे कम रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 7.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।