मशहूर गायक उदित नारायण ने मंच पर सरेआम की ऐसी हरकत, मच गया हंगामा
उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक फीमेल फैन को किस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर बॉलीवुड सिंगर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं, जिस पर अब सिंगर का रिएक्शन भी आ गया है।
मुंबई। उदित नारायण की आवाज के दीवाने दुनियाभर में मौजूद हैं। ‘पहला नशा’, ‘जादू तेरी नजर’ जैसे गानों के लिए मशहूर उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सिंगर के फैंस को हैरान कर दिया है। इस वीडियो को देख सिंगर के फैन उनसे बेहद निराश हो गए हैं। इस वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जिसकी उदित नारायण के फैंस को शायद ही उम्मीद रही होगी। वीडियो में सिंगर एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपनी फीमेल फैन को किस करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो वायरल होते ही नेटिजंस ने उन्हें लताड़ना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर शुरू हुई ट्रोलिंग पर अब सिंगर ने भी प्रतिक्रिया दी है।
वायरल वीडियो पर क्या बोले उदित नारायण?
एचटी सिटी के साथ बातचीत में उदित नारायण ने फीमेल फैन को किस करने वाले वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है। उनसे जब इस वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो सिंगर ने कहा- ‘फैंस इतने दीवाने होते हैं ना, हम लोग ऐसी नहीं हैं। हम डीसेंट लोग हैं। कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते हैं और इसके जरिये अपना प्यार जताते हैं। उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को? वहां भीड़ में बहुत से लोग थे और हमारे पास बॉडीगार्ड भी होते हैं। लेकिन, फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, कुछ हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं, तो कुछ हाथ पर किस कर लेते हैं। ये सब दीवानगी होती है। उस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।’
फीमेल फैंस संग उदित नारायण का वीडियो
दरअसल, 69 वर्षीय सिंगर अपने इस वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे हैं। वह रवीना टंडन पर फिल्माया मशहूर गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ गा रहे हैं। तभी सिंगर के साथ सेल्फी लेने के लिए उनकी एक फीमेल फैन आती है, जो पहले सिंगर को मुड़कर उनके गाल पर चूमती है, जिसके बाद सिंगर उसे होंठों पर किस कर लेते हैं।
वायरल वीडियो देख नाराज हुए फैंस
वहीं एक अन्य महिला फैन भी उदित नारायण के पास आती है, जो सिंगर को किस करने और गले लगाने की कोशिश करती है। इस पर सिंगर उसके गाल पर किस करते हैं। वीडियो को लेकर उदित नारायण अब ट्रोल्स के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया यूजर सिंगर के इस कारनामे पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।