Breaking NewsEntertainment

बड़े पर्दे पर नजर आएंगे 7 नए जोड़े, फैन्स की पसंद पर टिका है इनका करियर

बॉलीवुड में इस साल 2025 में कई बेहतरीन फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। इस साल 7 बॉलीवुड फिल्मों में बिल्कुल फ्रेश पेयर भी ऑनस्क्रीन इश्क लड़ाते नजर आने वाले हैं।

मुंबई। बॉलीवुड के लिए 2024 कोई खास नहीं रहा है। बीते साल सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों में साउथ ने बाजी मारी थी। अब इस साल 2025 में बॉलीवुड ने कमर कस ली है। इस साल 7 नए जोड़े ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आने वाले हैं। इन जोड़ों में कुछ नए नवेले एक्टर भी शामिल हैं जो इस साल डेब्यू कर रहे हैं। वहीं कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जो पहले हिट फिल्में दे चुके हैं लेकिन अब फ्रेश जोड़े के साथ स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। हम आपको बताते हैं ऐसे 7 एक्टर्स की जोड़े जो इस साल ऑनस्क्रीन रोमांस करने वाले हैं।

1. जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा

लवयापा में जुनैद खान (आमिर खान के बेटे) की जोड़ी खुशी कपूर (बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी) के साथ है। यह रोमांटिक ड्रामा आधुनिक रिश्तों की उधेड़बुन की कहानी बताता है। नए चेहरों और यंग एनर्जी के साथ ये जोड़ा ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आने वाले हैं।

2. इन गलियों में – अवंतिका दासानी और विवान शाह

नई जनरेशन और उनकी उलझी प्रेम कहानियों पर फोकस करती फल्म इसी साल रिलीज के लिए तैयार है। यह रोमांटिक फिल्म इस बात की पड़ताल करती है कि आज की दुनिया में प्यार और सोशल मीडिया कैसे आपस में जुड़े हुए हैं। यह विचारोत्तेजक फिल्म विवान शाह के साथ अवंतिका दासानी की बड़े पर्दे पर पहली फिल्म है। यह फिल्म विनोद यादव और नीरू यादव द्वारा निर्मित और अल्कोर प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित है। इन गलियों में 28 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। विवान शाह बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बेटे हैं।

3. तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुवेर्दी – धड़क 2

ब्लॉकबस्टर धड़क का अगला पार्ट धड़क-2 भी इस साल रिलीज होगा। यह फिल्म प्यार और संघर्ष की गहरी भावनात्मक परतों की कहानी खोलती है। इस फिल्म सीक्वल में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुवेर्दी नजर आने वाले हैं। इससे पहले ये एक्टर्स फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए हैं।

4. खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान – नादानियां

नादानियां फिल्म खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान को एक फैमिली ड्रामा की दुनिया की सैर कराएगी। इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है।

5. अनन्या पांडे और लक्ष्य- चांद मेरा दिल

दिल को छू लेने वाली इस रोमांटिक कहानी में अनन्या पांडे ने लक्ष्य के साथ मिलकर काम किया है। अनन्या के साथ लक्ष्य की जोड़ी काफी जमती भी नजर आ रही है। अब देखना होगा कि ये कपल अपनी फिल्म से दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाता है।

6. सिद्धांत चतुवेर्दी और वामिका गब्बी – दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग

इस गहन रहस्य-रोमांस में सिद्धांत चतुवेर्दी और वामीका गब्बी जुनून, रहस्य और मानवीय संबंधों के विषयों का पता लगाते हैं। यह जोड़ी दर्शकों को भावनात्मक रूप से समृद्ध अनुभव का वादा करती है। टिप्स फिल्म, रमेश तौरानी और हरमन बावेजा द्वारा निर्मित इस फिल्म में जया बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

7. परम सुंदरी- सिद्धार्थ मल्होत्रा- जान्हवी कपूर 

निर्देशक तुषार जलोटा की ‘परम सुंदरी’ का पहला लुक सामने आ चुका है और फैन्स को सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर देखने को मिल रहे हैं। ये फिल्म जुलाई में रिलीज होगी। फिल्म से पहले दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button