आप सभी को महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान की हार्दिक शुभकामनाएं : अजय सोनकर
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- महाकुंभ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों को महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान की हार्दिक शुभकामनाएं। महाकुंभ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- महाकुंभ का तीसरा व अंतिम अमृत स्नान आज यानी 3 फरवरी को किया जा रहा है। हर 12 साल में एक बार आयोजित होने वाले महाकुंभ को अद्वितीय आध्यात्मिक ऊर्जा से चिह्नित किया गया है, जिसमें लाखों श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं। ज्योतिषियों का मानना है कि इस साल का त्रिवेणी योग 144 वर्षों में एक बार होने वाला एक दुर्लभ खगोलीय बदलाव चल रहे कुंभ मेले को विशेष रूप से शुभ बनाता है। अमृत स्नान की तिथियां सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति के विशिष्ट ग्रह संरेखण के आधार पर निर्धारित की जाती हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि ये पवित्र नदियों की आध्यात्मिक शक्ति को बढ़ाते हैं।