पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर चोर
देहरादून। क्षेत्र में हो रही टप्पेबाजी की घटनाओं की रोकथाम हेतु पटेल नगर पुलिस द्वारा चौधरी कॉलोनी निकट आईएसबीटी पर चेकिंग के दौरान चार व्यक्तियों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्तियों की पहचान राम निवास पुत्र हरफूल सिंह निवासी गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 41, वर्ष, राजीव कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी खरियो वाली गली जिला रोहतक उम्र 32 वर्ष, कृष्ण कुमार पुत्र इंद्र सिंह ग्राम गड़वार थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 24 वर्ष, एवं राज कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी गोहाना सोनीपत हरियाणा के रूपों में हुई।
अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग जगह से लूटे हुए मोबाइल फोन व रुपए बरामद हुए तथा दो अभियुक्तों के कब्जे से एक धारदार खुखरी भी बरामद हुई। इस संबंध में थाना पटेल नगर में मुकदमा संख्या 291/17 धारा 398 /401 भादवि व 41/102 दंड प्रक्रिया संहिता तथा मु0अ0सं0 292/17 एवं 293/17 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पकड़े गए चारों अभियुक्त हरियाणा के सासी जनजाति से संबंधित हैं, जो कि विभिन्न आपराधिक कृतयों में शामिल रहते हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इनका प्रमुख पेशा लूट, टप्पेबाजी, अटैची एवं पर्स चोरी करना है। यह गैंग बनाकर ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं तथा घटना करने के बाद तुरंत शहर से भाग जाते हैं, जिससे आसानी से पकड़ में नहीं आते। इनसे पूछताछ में पता चला की यह चारों शनिवार को रोडवेज की बस से देहरादून के आईएसबीटी पर उतरे थे। इनके द्वारा देहरादून के विभिन्न स्थानों पर चोरी व लूट की योजना बनाई जा रही थी।
इस दौरान थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा उक्त गैंग के सभी सदस्यों को धरदबोच कर एक बड़ी निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। बरामद चोरी के सामान के बारे में आरोपियों ने बताया कि यह इनके द्वारा ये माल बिजनौर व नजीबाबाद आदि स्थानों से उठाया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों अपराध इतिहास की जानकारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।