Breaking NewsSports

ICC Champions Trophy 2025: भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकता है विरोधी टीम का ये खिलाड़ी

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम शानदार फॉर्म में है और लगातार 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।

Rachin Ravindra, ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में टक्कर होने जा रही है। इस मैच में दोनों ही टीमों के स्पिनरों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने भी स्वीकार किया कि रविवार का मैच दोनों टीमों के बीच स्पिन का मुकाबला हो सकता है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के पास भी चार स्पिनर हैं, इसलिए यह स्पिन का मुकाबला हो सकता है। भारत ने दोनों मैच जीते हैं लेकिन स्पिनरों ने भारतीयों को परेशान किया है और सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर चुकी न्यूजीलैंड टीम इसका फायदा उठा सकती है। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को स्पिनरों को संभलकर खेलना होगा।

रचिन रवींद्र बड़ा खतरा 

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के स्पिनरों के अलावा 25 साल के युवा बल्लेबाज से भी बचकर रहना होगा, जो डेब्यू करने के बाद से ही शानदार फॉर्म में है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं रचिन रवींद्र हैं, जो बल्ले से लगातार कहर ढा रहे हैं। रचिन अब तक न्यूजीलैंड के लिए 30 वनडे मैचों में 43.28 के औसत की मदद से 1082 रन बना चुके हैं। इसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। दिलचस्प बात ये है कि रचिन के बल्ले से वनडे में चारों शतक ICC टूर्नामेंट में आए हैं।

भारतीय मूल के रचिन ने न्यूजीलैंड के लिए मार्च 2023 में डेब्यू किया था। इसके कुछ दिन बाद ही अपने पहले वर्ल्ड कप में खेलते हुए 3 शतक ठोक दिए। अब चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू में भी सेंचुरी ठोकने का बड़ा कारनामा किया। रचिन ने 24 फरवरी को रावलिपंडी में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक ठोका और अपनी टीम को जीत दिलाते हुए सेमीफाइनल में पहुंचाया।

Advertisements
Ad 13

सचिन का तोड़ चुके हैं रिकॉर्ड 

रचिन रवींद्र इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ वनडे में सैकड़ा लगा चुके हैं। अब उनकी कोशिश भारत के खिलाफ मैच में बड़ी पारी खेलने की होगी। रचिन 25 साल की उम्र में ICC इवेंट्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था।

इसे भी पढ़िए: IND vs NZ: विराट कोहली रचेंगे नया इतिहास, हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि 

25 साल की उम्र में ICC इवेंट्स में सबसे ज्यादा शतक

  • 4 – रचिन रवींद्र (14 पारी)
  • 3 – सचिन तेंदुलकर (16 पारी)
  • 2 – उपुल थरंगा (22 पारी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button