समाजसेवा करने के लिए सम्मानित हुईं इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर
पार्षद वंशिका सोनकर को समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए पटका पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद सोनकर नियमित तौर पर अपने वार्ड में विकास कार्य करवा रही हैं। इसके साथ ही वे आगे बढ़कर जनसेवा व जनहित से जुड़े कार्य कर रही हैं।
पार्षद वंशिका सोनकर द्वारा किये जा रहे समाजसेवा के कार्यों के चलते उनकी प्रशंसा व सराहना करते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संगठन द्वारा उन्हें एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।
बुधवार 5 मार्च को तिब्बती मार्केट स्थित उज्ज्वल रेस्टोरेंट के सभागार में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संगठन द्वारा आयोजित ‘पत्रकार होली मिलन कार्यक्रम’ में पार्षद वंशिका सोनकर को समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए पटका पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए पार्षद वंशिका सोनकर ने कार्यक्रम में आमंत्रित करने एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पत्रकार बंधुओं का हार्दिक आभार प्रकट किया और उन्हें धन्यवाद कहा।
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह अरोड़ा, प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र चौधरी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज चौधरी, जिला अध्यक्ष मोहन सिंह खालसा, पूर्व राज्यमंत्री विवेकानंद खंडूरी एवं कांग्रेस नेता राजीव महर्षि के अलावा संगठन से जुड़े कईं पदाधिकारी, सदस्य एवं पत्रकार मौजूद रहे।