एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस रान्या राव ने पुलिस के सामने किया ये बड़ा खुलासा
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव बीते दिनों एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुई हैं। दुबई से आते हुए रान्या के पास से 14 किलो सोना बरामद हुआ था। अब रान्या राव ने पुलिस से पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं।

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रान्या राव को बीते दिनों 17 किलो सोने के साथ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। अब पूछताछ में रान्या ने इस बात को स्वीकार कर लिया है। इतना ही नहीं रान्या ने खुलासा किया कि दुबई के साथ दूसरे देशों से भी सोने की तस्करी की गई है। रान्या राव को बीते दिनों एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। रान्या दुबई से वापस लौट रही थी और उनके पास से 14 किलोग्राम से ज्यादा सोना मिला था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। अब पुलिस से पूछताछ में रान्य राव ने कई अहम खुलासे किए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि दुबई ही नहीं अमेरिका और यूरोप में भी वे इसी तरह की यात्रा कर चुकी हैं।
ऐसे खुली रान्या की पोल
बता दें कि कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने बीते 1 महीने में 4 बार दुबई की यात्रा की थी। इसके बाद जिम्मेदार अधिकारियों को उन पर शक हुआ और जैसे ही वे दुबई से लौटीं तो उनके पास से 14 किलोग्राम से ज्यादा सोना बरामद हुआ। इसके बाद तत्काल रान्या को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई। अब इस पूछताछ में रान्या ने कई अहम खुलासे किए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि वे केवल भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका और यूरोप समेत दूसरे देशों में भी इस तरह के काम को अंजाम दे चुकी हैं। अब रान्या की पोल खुल गई है और पुलिस हिरासत में हैं। बीते रोज रान्या से पूछताछ की है जिसमें कई अहम बातें खुलकर सामने आई हैं।
कौन हैं रान्या राव जिनके पिता हैं आईपीएस अधिकारी?
रान्या राव कन्नड़ फिल्मों की हीरोइन रही हैं। रान्या ने 10 साल पहले कन्नड़ अभिनेता सुदीप के साथ फिल्म ‘माणिक्य’ में काम किया था। इसी फिल्म ने रान्या को पहचान दिलाई थी। इसके साथ ही रान्या ने तमिल फिल्म ‘वागह’ में भी काम किया है। इसके साथ ही पटकी फिल्म में भी रान्या ने काफी पॉपुलरिटी बटोरी थी। बीते कुछ साल से रान्या एक्टिंग के साथ फिल्म मेकिंग के व्यापार से जुड़ गई थीं। रान्या के सौतेले पिता भी एक आईपीएस अधिकारी हैं और कर्नाटक में पोस्टेड हैं। रान्या का साउथ इंडस्ट्री में काफी नाम है।