Tehri Garhwal: गहरी खाई में गिरा ट्रक, SDRF ने तीन लोगों को सुरक्षित निकाला
टिहरी बनकोट गांव के पास एक ट्रक 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया। एसडीआरएफ टीम ने तीन घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टिहरी गढ़वाल। टिहरी जिले में बनकोट के पास एक ट्रक गहरी खाई में गिरा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बुधवार सुबह जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से सूचना मिली कि चंबा-कंडीसौर मार्ग पर एक ट्रक बनकोट गांव के पास गहरी खाई में गिर गया है, जिसमें तीन लोग सवार हैं। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की सहायता मांगी गई।
पोस्ट कोटी कॉलोनी से अपर उपनिरीक्षक दीपक मेहता के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर रवाना हुई। ट्रक लगभग चार सौ मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। एसडीआरएफ और जिला पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्ट्रेचर की मदद से घायलों को मुख्य मार्ग तक लाकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
घायल
– विजय बिष्ट (20 ), पुत्र सुरेश सिंह, निवासी झड़ीपानी, चंबा, टिहरी।
-विनोद (30), निवासी वनचौरा।
-श्रीमती संतोष (34), पत्नी शिवम धानी, निवासी खड़की, सुनहरा, सरस्वती बिहार।