‘विश्वास’ के खिलाफ आप का ‘पोस्टर वार’
नई दिल्ली। विवादों से आम आदमी पार्टी का गहरा नाता है। अक्सर ‘आप’ विवादों में घिरी नजर आती है। हमेशा से ही आप को विरोधियों के आरोपों के तरी झेलने पड़ते हैं किन्तु इस बार बाहरी नही बल्कि भीतरी विवाद ने पार्टी के बीच कलह का माहौल बना दिया है। पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास पर ‘अंध विश्वास’ को लेकर एक बार फिर विवाद गरमा गया है।
आम आदमी पार्टी में छिड़ी कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। आप नेताओं का लगातार कुमार विश्वास पर हमला जारी है। कभी ट्वीट्स के जरिए विश्वास पर हमला बोलने वाले नेताओं ने आज आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर ही कुमार विश्वास के खिलाफ पोस्टर चिपका दिए हैं।
इन पोस्टरों में लिखा है, भाजपा का यार है कवि नहीं गद्दार है। छिप-छिप हमला करता है, वार पीठ पर करता है। ऐसे धोखेबाजों को बाहर करो-बाहर करो। इसके बाद दिलीप पांडे को कुमार विश्वास का काला सामने लाने के लिए धन्यवाद दिया गया है।
बहरहाल इस पूरे प्रकरण पर पार्टी सुप्रीमों अरविन्द केजरीवाल अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं। इस प्रकरण ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। क्या केजरीवाल दिलीप पांडे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे और क्या दिलीप पांडे को भी कपिल मिश्रा, योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण की ही तरह पार्टी के बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। वैसे भी पिछले कुछ दिनों से पार्टी के भीतर आपसी कलह खूब उभरकर सामने आयी है, जिसने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पार्टी की छवि खराब करने का काम किया है।