ट्यूबलाइट से सलमान ने बनाया नया रिकॉर्ड
कल ही सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज़ हुई है जिसे मिक्स रिएक्शन मिल रहा है। जैसी उम्मीद की गई थी फिल्म उतनी लोगों को पसंद नहीं आई है। बात की जाए कमाई की तो पहले दिन इसने 21 करोड़ के करीब का बिज़नेस किया है।
हालांकि ये तो शुरुआत है..अभी वीकेंड बाकी है और खासतौर पर ईद वाले दिन कमाई अच्छी होने की उम्मीद की जा रही है। भले ही सलमान की ट्यूबलाइट अभी ठीक से जली नहीं है लेकिन उन्होंने धमाका तो कर ही दिया है। लेकिन इस फिल्म से नहीं बल्कि पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म सुल्तान से।
जी हां..पिछले साल रिलीज हुई सलमान की फिल्म सुल्तान का जलवा अब तक बरकरार है। चीन में चल रहे 20वें शांघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सुल्तान को बेस्ट एक्शन मूवी का अवॉर्ड मिला है। खैर ईद के मौके पर सलमान की ट्यूबलाइट इतना कमाल नहीं कर पाई तो क्या हुआ लेकिन इसी मौके पर चीन शंघाई में ऐसा सम्मान मिलना कोई कम छोटी बात नहीं है। आइए नज़र डालते हैं सलमान के अब तक के ईद ओपनिंग डे कलेक्शन पर..
वांटेड रिलीज़ – ईद 2009 स्क्रीन – 1400 ओपनिंग डे कलेक्शन – 5.2 करोड़ रूपये
दबंग रिलीज़ – ईद 2010 स्क्रीन – 1900 ओपनिंग डे – 15.1 करोड़ पिछली फिल्म से बढ़त – 190 प्रतिशत
बॉडीगार्ड रिलीज़ – 2011 स्क्रीन – 2800 ओपनिंग डे – 21.4 करोड़ पिछली फिल्म से बढ़त – 42%
टाइगर ज़िंदा है रिलीज़ – 2012 स्क्रीन – 3400 ओपनिंग डे – 32.9 करोड़ पिछली फिल्म से बढ़त – 54%
किक रिलीज़ – 2014 स्क्रीन – 4000 ओपनिंग डे – 26.5 करोड़ पिछली फिल्म से बढ़त – 20%
बजरंगी भाईजान रिलीज़ – 2014 स्क्रीन – 4000 ओपनिंग डे – 26.5 करोड़ पिछली फिल्म से बढ़त – 20%
सुलतान रिलीज़ – 2016 स्क्रीन – 4400 ओपनिंग डे – 36.54 करोड़ पिछली फिल्म से बढ़त – 34%
ईद पर या ईद के बाद इनमें से सभी फिल्में ईद पर या ईद के बाद वाली छुट्टी पर रिलीज़ हुई थी जिसका फायदा बॉक्स ऑफिस को भरपूर मिला।