Breaking NewsEntertainment

ALTT ऐप को लेकर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

सरकार ने अश्लील कंटेंट के चलते ALTT समेत 25 ऐप्स पर बैन लगा दिया है। अब इस पर एकता कपूर ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनका या उनकी मां शोभा कपूर का ऑल्ट बालाजी से कोई लेना-देना नहीं है।

मुंबई। सरकार ने अश्लील कंटेंट के कारण ALTT, ULLU और 23 अन्य ओटीटी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद अब एकता कपूर ने एक बयान जारी किया है। इंस्टाग्राम पर एकता कपूर ने पोस्ट शेयर कर कहा कि उनका या उनकी मां शोभा कपूर का ALTT से किसी भी तरह से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा, ‘उन्होंने जून 2021 में ही ALTT से अपने सारे संबंध तोड़ लिए थे।’ केंद्र सरकार ने एडल्ड कंटेंट पर कड़ा एक्शन लेते हुए कुल 25 डिजिटल प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों में ऑल्ट बालाजी के साथ-साथ उल्लू, बिग शॉट्स, डेसफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप और जलवा ऐप शामिल हैं।

ALTT पर बैन लगाने के बाद एकता कपूर ने दी सफाई

एकता कपूर ने बयान में कहा, ‘हम पहले ही साल 2021 में ALTT से अलग हो चुके हैं।’ उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वे सही जानकारी लोगों तक पहुंचाए। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की तरफ से भी ये बयान दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि एकता और शोभा कपूर का ऑल्ट बालाजी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। अगर कोई इस फैक्ट के खिलाफ कुछ कहता है तो वो पूरी तरह गलत है। वहीं, एकता ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका या उनकी मां शोभा का एएलटी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि अधिकारियों द्वारा एएलटी को बंद कर दिया गया है। हालांकि, एकता कपूर और शोभा कपूर का एएलटी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है और उन्होंने जून 2021 में ही एएलटी से अपने संबंध तोड़ लिए थे। उपरोक्त तथ्यों के विपरीत किसी भी तरह के आरोप का पुरजोर खंडन किया जाता है और मीडिया से अनुरोध है कि वे सबको सही जानकारी दें।’ बयान के अंत में लिखा गया, ‘बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी लागू कानूनों का पूरी तरह से पालन करती है और कॉर्पोरेट प्रशासन के उच्चतम मानकों के साथ अपना व्यवसाय संचालित करती रहती है।’

Advertisements
Ad 23

25 प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने का सरकारी निर्देश

इससे पहले मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद उल्लू ने मई में शो ‘हाउस अरेस्ट’ को हटा दिया था। बता दें कि पांच प्लेटफॉर्म्स, जिन्हें पहले मार्च 2024 में ब्लॉक कर दिया गया था। उन्होंने नए वेबसाइट डोमेन पर अश्लील सामग्री प्रकाशित करना शुरू कर दिया था। सरकार ने अश्लील और पोर्नोग्राफिक कंटेंट के कारण उल्लू, एएलटीटी और देसीफ्लिक्स सहित 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेबसाइटों और ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न कानूनों का उल्लंघन करने वाले ऐप्स में एएलटीटी, उल्लू, बिग शॉट्स ऐप, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, शोहिट, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, फुगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button