Breaking NewsSports

टीम इंडिया ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 422 चौके और 48 छक्के लगाए। उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है।

Team India World Record: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। भारत के बल्लेबाजों ने इस सीरीज में खूब रन बनाए। इस सीरीज में टीम इंडिया के बैट्समैन ने चौके-छक्के लगाने के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने पांच मैचों की इस सीरीज में 422 चौके और 48 छक्के लगाए। कुल मिलाकर उन्होंने 470 बाउंड्री लगाए जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम एक टेस्ट सीरीज में 460 बाउंड्री लगाने में कामयाब रही थी।
टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट में किया ऐसा कमाल
ऑस्ट्रेलिया की टीम 1993 की एशेज सीरीज में 451 चौके और 9 छक्के को मिलाकर कुल 460 बाउंड्रीज लगाने में कामयाब रही थी। लेकिन अब टीम इंडिया ने 470 बाउंड्री लगाकर उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया के प्लेयर्स ने मिलकर एक टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक बाउंड्री लगाए हो। इससे पहले 1964 में एक टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 384 बाउंड्री लगाए थे।

भारतीय बल्लेबाजों ने किया एक और गजब कारनामा

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के 12 बल्लेबाजों ने शतक लगाया, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर चुकी है, इन तीनों टीमों की तरफ से टेस्ट सीरीज में 12 बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। इससे पहले 1978-79 की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के 11 बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे।

Advertisements
Ad 23

इंग्लैंड के सामने जीत के लिए पहाड़ जैसा लक्ष्य

ओवल टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड के सामने 374 रन का टारगेट रखा है। भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाते हुए 118 रन की पारी खेली। उनके अलावा नाईट वॉचमैन आकाश दीप ने 66 रन बनाए। वहीं रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। उन्हें यहां से मैच जीतने के लिए 324 रन की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button