लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर डॉ. अभिनव कपूर ने अर्पित किये श्रद्धासुमन
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- अपने अमर बलिदान से आजादी की अग्नि को तीव्र कर ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध ‘स्वराज’ का बिगुल फूंकने वाले लाला जी का संघर्ष एवं देशवासियों के प्रति उनका अद्भुत समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायी है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने सन्देश में शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- महान स्वतंत्रता सेनानी, कुशल नेतृत्व क्षमता के धनी, ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आपका योगदान अतुलनीय है। आपके साहस, समर्पण और बलिदान की गाथा देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।

भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महान सेनानी, ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन करते हुए जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- लालाजी जी ने असहनीय यातनाएं सहकर भी, राष्ट्रभक्ति व समर्पण के जो अद्वितीय दृष्टांत प्रस्तुत किए हैं वह युग-युगान्तर तक हमारी प्रेरणा बने रहेंगे।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- लाला लाजपत राय जी के प्रखर विचारों ने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दी और लाखों देशवासियों के अंतर्मन में परतंत्रता से मुक्ति का संकल्प बना। अपने अमर बलिदान से आजादी की अग्नि को तीव्र कर ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध ‘स्वराज’ का बिगुल फूंकने वाले लाला जी का संघर्ष एवं देशवासियों के प्रति उनका अद्भुत समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायी है।




