सिनेमा घरों में रिलीज हुई धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’, जानिए कैसी है फिल्म
Tere Ishk Mein X Review: धनुष-कृति सेनन के अभिनय ने 'तेरे इश्क में' को बनाया खास? यूजर्स रिव्यू आया सामने Tere Ishk Mein X Review: धनुष-कृति सेनन के अभिनय ने 'तेरे इश्क में' को बनाया खास? यूजर्स रिव्यू आया सामने धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' आज थिएटर में रिलीज हो गई है। इसका पहला शो देखने के बाद कई लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं।

मुंबई। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ‘तेरे इश्क में’ आज थिएटर में आ गई है और रिलीज के पहले ही दिन इसने दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना दिया है। फैंस कृति सेनन और धनुष की नई जोड़ी को लेकर पहले से ही एक्साइटेड थे, लेकिन फिल्म रिलीज के बाद ट्विटर पर आए रिएक्शन ने उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। कृति सेनन लंबे समय बाद एक इमोशनल लव स्टोरी में नज़र आ रही हैं, जबकि धनुष का रोमांटिक अवतार दर्शकों को ‘रांझणा’ की याद दिलाता है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को ‘रांझणा’ का स्पिरिचुअल सीक्वल माना जा रहा है और यही वजह है कि दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखते हैं कि फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद दर्शकों को फिल्म कैसी लगी।
तेरे इश्क में यूजर्स को कैसी लगी
रिलीज होने के कुछ ही घंटों में फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। कई यूजर्स ने धनुष और कृति की केमिस्ट्री की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, ‘तेरे इश्क में का हर फ्रेम बहुत पसंद आ रहा है।’ एक और X पोस्ट में लिखा था, ‘तेरे इश्क में धनुष और कृति अपने गेम के टॉप पर हैं। अगर लोग सैयारा में रोए थे तो वे इस फिल्म में भी चीखेंगे।’
आइए यहां कुछ और X रिएक्शन देखें-
फैंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ ला दी है, जिसमें ज्यादातर लोगों को फिल्म की परफॉर्मेंस और म्यूजिक पसंद आया है। स्टोरीलाइन को लेकर कुछ मतभेद हैं और कई दर्शक एग्रेसिव लव स्टोरी को लेकर बंटे हुए हैं, लेकिन एक्टिंग की सबने तारीफ की है।
एक्टर्स के फैंस ने सोशल मीडिया पर ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू पोस्ट किए हैं। एक Reddit यूजर ने लिखा, ‘ब्लडी हेल, धनुष और कृति का फैन होने के नाते, मुझे यह मूवी बहुत पसंद आई। धनुष को प्यार में पूरी तरह से पागल होते देखना अपने आप में एक अलग जॉनर है और मैं हर बार इसका दीवाना हो जाऊंगा। दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। सेकंड हाफ में एक अनएक्सपेक्टेड कैमियो है।’ एक और व्यूअर ने पोस्ट किया, ‘ये सभी STK, तमाशा, खासकर निराश सायरा बच्चे, #TereIshkMein देखने के बाद ट्रॉमाटाइज्ड होने वाले हैं। फिल्म ने जादुई तरीके से प्यार में होने का सार दिखाया है और यह कैसे सिर्फ लवर्स को ही नहीं बल्कि उनसे जुड़े हर किसी को अपनी ओर खींचता है।’
एक और यूजर ने लिखा, ‘थलाइवा @dhanushkraja #TereIshkMein इसे मिस न करें… आप हंसेंगे, आपको पसंद आएगा, आप रोएंगे, प्योर सोल मूवी।’ दूसरे ने लिखा, ‘#तेरेइश्क मेंपहला रिव्यू 3.5/5 यह एक बहुत अच्छी तरह से बनाई गई रोमांटिक-थ्रिलर लव स्टोरी मूवी है, जिसमें बहुत सारे दिल को छू लेने वाले पल हैं।’
एक यूजर ने रिव्यू देते हुए लिखा, ‘धनुष की तेरे इश्क में बहुत शानदार है। कृति सेनन का प्रदर्शन अद्भुत है। आनंद एल राय ने इस फिल्म से तहलका मचा दिया है।’
तेरे इश्क में क्यों है खास
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत कृति और धनुष की नई जोड़ी को माना जा रहा है। एक और वजह आनंद एल राय की सिग्नेचर स्टोरीटेलिंग है, जिसमें सीन दर सीन प्यार, दर्द और इमोशन दिखाते हैं। इसके अलावा, ए आर रहमान ने पहले ही फिल्म के लिए काफी उम्मीदें जगा दी थीं। अब जब शुरुआती रिस्पॉन्स पॉजिटिव रहे हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।




