Breaking NewsNationalWorld

द्विपक्षीय बातचीत में पुतिन ने पीएम मोदी से क्या-क्या कहा, जानें बड़ी बातें

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत बुलाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने युक्रून युद्ध को लेकर भी बातचीत की।

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है। हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और पुतिन की द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Advertisements
Ad 23

पुतिन ने द्विपक्षीय बातचीत में पीएम मोदी से क्या-क्या कहा

  • व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि सबसे पहले मुझे बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद… मैं यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में बहुत सारे विवरण शेयर कर सकता हूं। हम अमेरिका समेत कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर एक संभावित शांतिपूर्ण योजना पर बात कर रहे हैं। इस स्थिति का समाधान ढूंढने में ध्यान देने के लिए धन्यवाद।
  • पुतिन ने कहा कि हमारे तरीके इतिहास में बहुत गहराई से जुड़े हैं, लेकिन शब्द मायने नहीं रखते। बात का सार मायने रखता है जो बहुत गहरा है। हम सच में इसकी तारीफ़ करते हैं और इस बात की भी कि आप, प्रधानमंत्री के तौर पर, इस पर खास पर्सनल ध्यान देते हैं।
  • रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले कुछ सालों में आपने हमारे रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए बहुत काम किया है। हम हाई-टेक एयरक्राफ्ट, स्पेस एक्सप्लोरेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत सहयोग के लिए और भी एरिया खोल रहे हैं।
  • रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मैं भारत की प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू, भारत के प्राइम मिनिस्टर और हमारे सभी भारतीय साथियों को रूसी डेलीगेशन के गर्मजोशी और मेहमाननवाज़ी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं…मैं कल अपने घर पर डिनर के लिए PM मोदी को धन्यवाद देता हूं।
  • इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दिनों विश्व समुदाय के सभी नेताओं से जब भी मेरी बात हुई है और उन्होंने जब भी विस्तार से चर्चा की तब मैंने कहा है कि भारत न्यूट्रल नहीं है। भारत का पक्ष है और वो पक्ष शांति का है। हम शांति के हर प्रयास का समर्थन करते हैं और इसके हर प्रयास के साथ हैं।
  • मुझे पूरा भरोसा है हम आज कई विषयों पर चर्चा करने वाले हैं। भारत और रूस का आर्थिक संबंधों का अधिक विस्तार हो। हम नई-नई ऊंचाईयों को प्राप्त करे। पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन के संकट के बाद हमारी लगातार चर्चा होती रही है आपने भी समय-समय पर एक सच्चे मित्र के रूप में हमें सभी चीजों से अवगत कराया। मैं समझता हूं कि ये विश्वास बहुत बड़ी ताकत है और आपको मैंने अनेक बार इस विषय पर चर्चा की है….विश्व का कल्याण शांति मार्ग पर ही है हम सबको मिलकर शांति के राह तलाशने चाहिए और पिछले दिनों जो प्रयास चल रहे हैं मुझे पूरा विश्वास है कि विश्व फिर से एक बार शांति की दिशा में लौटेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button