Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड में कट्टरवादी मानसिकता को पनपने नहीं दिया जाएगा : धामी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकारी भूमि पर सुनियोजित रूप से अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है।

नई दिल्ली/देहरादून। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार की कट्टरवादी मानसिकता को पनपने नहीं दिया जाएगा। देवभूमि के देवत्व और मूल स्वरूप की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता और व्यक्तिगत संकल्प है।
नई दिल्ली स्थित मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित शब्दोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर सुनियोजित रूप से अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। इस अभियान के तहत अब तक 10 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जुलाई, 2026 के बाद केवल वही मदरसे संचालित हो सकेंगे जो राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम का पालन करेंगे।




