फोन के डायलर पैड में ‘*’ और ‘#’ क्यों दिए जाते हैं? कईं लोग नहीं जानते जवाब
आप सभी के हाथ में फोन होगा ही और आप जब डायलर पैड को खोलेंगे तो देखेंगे कि 1 से लेकर 9 तक और 0 के साथ ही साथ उसमें '*' और '#' भी दिया होता है मगर कभी सोचा है कि ये क्यों दिए जाते हैं।

हर दिन हम लोगों के सामने 100 चीजें आती हैं। अब चूंकि वो हर रोज दिखती हैं तो हम उन्हें अकसर नजरअंदाज ही करते हैं और उनके पीछे का कारण जानने की कोशिश नहीं करते हैं। उदाहरण के लिए हम बचपन से पार्ले-जी खाते आए हैं मगर बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि उसमें G का क्या मतलब होता है। हर रोज बाथरूम का फ्लश यूज करते हैं मगर लोग नहीं जानते हैं कि फ्लश में दो बटन क्यों दिए होते हैं। खैर इन दोनों विषयों की जानकारी आपको हमारे ‘ये भी पढ़ें’ सेक्शन में मिल जाएगी। इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि फोन में ‘*’ और ‘#’ का बटन क्यों होता है।
फोन के डायलर पैड में होता है ‘*’ और ‘#’
आप सभी के पास अभी मोबाइल फोन होगा और आप जब अगर डायलर पैड खोलेंगे तो उसमें 0 से लेकर 9 तक के नंबर दिखेंगे और उन नंबर्स के साथ ‘*’ और ‘#’ भी होता है। आपने कई बार इन दोनों बटनों का इस्तेमाल भी किया ही होगा मगर क्या कभी यह सोचा है कि ये दोनों बटन किस लिए दिए जाते हैं। किसी को फोन लगाने में तो हम लोग इनका यूज नहीं करते हैं। आइए फिर आपको इसके बारे में बताते हैं।
डायलर पैड में क्या होता है ‘*’ और ‘#’?
आइए आपको अब वो जानकारी देते हैं जो जानने के लिए आप इस आर्टिकल में यहां तक आए हैं। अगर डायलर पैड में ये दो बटन नहीं होते तो हमारे कई काम ही नहीं होते। ‘*’ और ‘#’ कीपैड में कॉल फॉरवर्डिंग, अपने नंबर को छिपाने या फिर बैलेंस चेक करने के काम आते हैं। इसके अलावा डेटा एंट्री जैसे वॉइसमेल को पूरा करने के लिए भी ये बटन दिए जाते हैं। आपको यह भी बता दें कि कॉल वेटिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट जैसी सर्विस को शुरु और बंद करने के लिए भी काम आते हैं।




