Breaking NewsUttarakhand

देहरादून शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने जताया रोष

डॉ. कपूर ने कहा कि लगभग यही हालत देहरादून के हर मार्ग की बनी हुई है। नगर वाहनों की बढ़ती तादाद की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक जाम अब आम बात हो चुकी है। वहीं सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से भी यातायात प्रभावित हो रहा है। परिणामस्वरूप लोगों का सड़कों के किनारे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने देहरादून में बिगड़ती हुई यातायात व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की एवं रोष जताया। उन्होंने कहा कि देहरादून शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बद से बद्तर हो चुकी है, इसके लिए पूरी तरह से जिला प्रशासन व पुलिस विभाग जिम्मेदार है।

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि प्रेमनगर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। चकराता रोड पर बनने वाले फ्लाई ओवर की वजह से यहां रोजाना लंबा ट्रैफिक जाम लगा नज़र आता है। आलम ये है कि प्रेमनगर चौक से नंदा की चौकी तक आने में वाहनों को एक घण्टे तक का समय लग रहा है। वहीं नंदा की चौकी और प्रेमनगर के बीच क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण काफी समय बीत जाने के बावजूद अभी तक नहीं किया गया, जिससे राजगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisements
Ad 23

डॉ. कपूर ने कहा कि लगभग यही हालत देहरादून के हर मार्ग की बनी हुई है। नगर में वाहनों की बढ़ती तादाद की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक जाम अब आम बात हो चुकी है। वहीं सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से भी यातायात प्रभावित हो रहा है। परिणामस्वरूप लोगों का सड़कों के किनारे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। रोजाना की इस गंभीर समस्या से जनता को निजात दिलाने में स्थानीय प्रशासन व पुलिस महकमा पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है। वहीं देहरादून की जनता और यहां आने वाले पर्यटक इस मुसीबत को झेलने को विवश हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button