स्मैक सहित चार युवक गिरफ्तार
देहरादून। राजधानी पुलिस ने चार युवकों को नशीले पदार्थ स्मैक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से स्मैक भी बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों एवम वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप चार आरोपियों प्रकाश पंत, रिक्की, ब्रजेश व नीरज को सुद्धोवाला से अवैध 30 ग्राम स्मेक (मॉर्फिन) सहित एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि अभियुक्तगण छात्र है जो लगभग 7-8 महीने से नशा करने के आदि है। अपनी इसी लत को पूरा करने के लिए मुरादाबाद से सस्ते दाम पर स्मैक लाकर देहरादून में पढ़ने वाले छात्रों को मोटे दाम पर बेचकर अपने नशे की लत को पूरा करते हैं।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर देहरादून एवम उसके आसपास के कई नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।।
नाम पता अभियुक्त :-
1-प्रकाश पंत पुत्री गंगा दत्त पंत निवासी ग्राम बालावाला रायपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष। मूल निवासी ग्राम भकिया सैण रानीखेत। हाल कर्मचारी Idea मोबाइल गढ़ी कैंट रोड देहरादून।
2-रिकी पुत्र वेद पाल सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बड़ी ब्राह्मना थाना विष्ना जम्मू कश्मीर हाल छात्र बाबा फरीद इंस्टिट्यूट हाल निवास हॉस्पिटल फ्लैट्स सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून।
3-बृजेश सिंह बोरा पुत्र रघुवीर सिह निवासी ग्राम सिल्ली थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर उम्र 21 वर्ष हाल छात्र सुभारती इंस्टिट्यूट प्रेमनगर देहरादून हाल निवास फ्लैट्स सुद्धोवाला ।
4-नीरज पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम सिटोली थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर उम्र 20 वर्ष हाल छात्र डॉल्फिन इंस्टिट्यूट हाल निवास फ्लैट्स सुद्धोवाला ।
बरामदगी :
1. तीस (30) ग्राम स्मेक (मॉर्फिन) कीमत करीब ₹ 1 लाख 50 हजार ।
पुलिस टीम:
1. नरेश सिंह राठौड़, थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2. SI सुनील नेगी
3. आरक्षी चमन कुमार, जगजोत, दिनेश नेगी।