पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर
देहरादून। जनपद पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी बाहरी राज्यों से नशे की खेप लाकर ऊंचे दामों में राजधानी दून में सप्लाई करते थे।
गौरतलब है कि थाना कैंन्ट पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बिंदल पुल के निकट तिवारी नर्सिग होम वाली गली से मनीष कुमार व कन्टलाल को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के सौदागर है, जो बाहरी राज्यों से नशीले पदार्थ लाकर देहरादून में बेचते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्व धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे दोनों बिहार से सस्ते दामों में गांजा व चरस लाकर यहाँ पर होस्टल में रहने वाले छात्रों व मजदूरों को महेंगें दाम पर बेचकर अच्छा पैसा कमाते है। इस संबंध में पुलिस के द्वारा जाँच की जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनीष कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी 24 तिलक रोड थाना कोतवाली देहरादून व कन्तलाल पुत्र राम आसरे साहनी निवासी धुमा थाना सिवारा किला, सीतामढी बिहार तथा हाल में किरायेदार विनोद शर्मा निवासी चुक्खुमोहल्ला देहरादून के रूप में कई गयी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से क्रमशः 70 ग्राम चरस व 30 पुडिया 119 ग्राम गांजा बरामद किया है।