खुला गया जियो का एक्सक्लूसिव डिस्ट्रिब्यूटर ऑफिस
हरिद्वार। जनपद के प्रेमनगर पुल के पास न्यू हरिद्वार कालोनी मे मातृछाया हाॅस्पिटल के सामने “श्री गंगा टेक्नीकल वर्क्स” नाम से जियो का नया एक्सक्लूसिव डिस्ट्रिब्यूटर ऑफिस खुला। जिसका उदघाटन दो दिन पहले कम्पनी के जेसीएम सचदेव गिल ने किया। शोरूम के डिस्ट्रिब्यूटर सिद्धान्त अरोड़ा ने कहा कि जियो कम्पनी के मालिक मुकेश अम्बानी ने प्रेस वार्ता मे जब 1500 मे 4जी फोन देने का क्रांतिकारी ऐलान किया था तो हमारे कार्यालय का पता लगते ही लोग जानकारी लेने के लिए उत्सुक होने लगे।
उन्होंने कहा कि 1500 रूपये के फोन की जानकारी लेने वाले लोग प्रेमनगर पुल के नजदीक ऑफिस मे सुबह से लगातार आते रहे। अरोड़ा ने कहा कि ये अब तक का सबसे सस्ता और शुलभ 4जी फोन है जोकि मात्र 1500 रूपये सिक्योरिटी के रूप मे देकर हर कोई प्राप्त कर सकता है। यही नही, 3 साल बाद फोन वापस करने पर उनका पूरा सिक्योरिटी ग्राहक को वापस किया जायेगा।आज से सस्ते 4जी फोन की बुकिंग शुरू हो गई है। बुकिंग के लिए ग्राहक मात्र 500 रूपये देकर रसीद प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पहले आने वाले मात्र 100 ग्राहको को इसका लाभ दिया जायेगा। इस मौके पर मौजूद जियो के क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर कृष्णा शुक्ला ने कहा कि इस ऑफर के अलावा अन्य ऑफर मे ग्राहक मात्र 153 रूपये प्रतिमाह देकर फ्री सिम के साथ अनलिमिटेड काॅल, इन्टरनेट, एसएमएस कर सकते है इसके साथ ही टीवी को भी कनेक्ट कर सकते है। सिद्धांत अरोड़ा ने दावा किया कि जो सस्ता ऑफर जियो ने ग्राहको को दिया है वो किसी भी कम्पनी में नही है।