अपराध कर ससुराल में छिपा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। वारदात को अंजाम देकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की नीयत से अपनी ससुराल में छिपा आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। अब पुलिस वारदात में शामिल उसके दूसरे साथी को भी तलाश रही है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के मेहूंवाला में 17 अगस्त को एक युवक को सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में एक आरोपी को डाकपत्थर पुलिस ने नयागांव चौकी क्षेत्र के भूड़पुर गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस से बचने को अपनी ससुराल भूड़पुर में जा छिपा था। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है।
बता दें कि मेहूंवाला निवासी चतर ¨सह पुत्र नोरुतू का गांव के ही महेंद्र पुत्र संसार चंद से पुश्तैनी जमीन का विवाद चल रहा है। 16 अगस्त को इसी विवाद के चलते दोनों पक्ष कोर्ट में गए थे, जहां पर भी महेंद्र ने झगड़ा कर दिया था। 17 अगस्त को महेंद्र, सुमित व अमित पुत्रगण महेंद्र व एक अन्य ने मिलकर चतर सिंह के पुत्र हरि सिंह के सिर पर खोंचे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले के प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार की रात डाकपत्थर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महेंद्र नयागांव पुलिस चौकी क्षेत्र के भूड़पुर गांव में अपनी ससुराल में छिपा है।
जिस पर शनिवार की रात में ही पुलिस ने आरोपी महेंद्र निवासी मेहूंवाला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार को आरोपी को जेल भेज दिया है। डाकपत्थर पुलिस चौकी इंचार्ज शमशेर अली के अनुसार फरार दो आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।