Breaking NewsNational

यूपी में फिर एक ट्रेन हुई दुर्घटना का शिकार

नई दिल्ली। यूपी में एक सप्ताह के भीतर एक और रेल
दुर्घटना का शिकार हो गयी। इस बार आजमगढ़ से दिल्ली आ रही 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मानव रहित फाटक पर फंसे एक डंपर में ट्रेन के टकराने से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 74 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा मंगलवार रात 2:50 बजे हुआ। हादसा अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच रात 2 बजकर 50 मिनट पर हुआ। दुर्घटना के बाद रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौक़े पर पहुंच गए। फिलहाल राहत और बचाव का काम पूरा हो गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर औरैया जिले के अछल्दा ओर पाता रेलवे स्टेशन के बीच कैफियत एक्सप्रेस डंपर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रेल के ईंजन समेत समेत 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह हादया कानपुर और इटावा के बीच में पाता और अछल्दा के बीच में  गेट नंबर 14  को पार करने के दौरान हुआ। दरअसल, मानव रहित क्रॉसिंग पर डंपर पहले से फंसा हुआ था, लेकिन ट्रेन के चालक को इस बात की जानकारी मुहैया नहीं कराई गई थी। रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने कहा कि डंपर से टकराने के चलते कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई। कुछ लोग घायल हुए हैं, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है।
बहरहाल इस एक और रेल दुर्घटना ने रेलवे प्रशासन के पुखता इंतजाम और सुरक्षित सफर के दावो की पोल खोल दी है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सरकार इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है। किराया तो सरकार भारी भरकम वसूलती है किन्तु सुरक्षा ज़रा भी मुहैया नहीं करा पाती। ये रेलवे के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button