उपुल थरंगा ने अपनी टीम के चार बल्लेबाजों को दिया भारत से लड़ने का मंत्र
पल्लेकल । श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले एक मंत्र दिया है। उन्होंने अपने बल्लेबाजों से कहा है कि वे भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने के लिए खराब शॉट खेलकर अपने विकेट न गंवाएं।
थरंगा ने मैच से एक दिन पहले बुधवार को कहा, ‘बड़ा स्कोर बनाने के लिए जरूरी है कि टीम के कम से कम चार शीर्ष बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें। उनमें से एक या दो को निश्चित तौर पर बड़ा स्कोर बनाना चाहिए। पिछले 10-15 सालों में हमने यही देखा है। अगर एक खिलाड़ी शतक जड़ता है तो हम 280 या 300 के बीच स्कोर बना सकते हैं।’
थरंगा ने आगे कहा, ‘मैं अपने बल्लेबाजों से उम्मीद करता हूं कि एक बार जमने के बाद वे पूरी पारी में बल्लेबाजी करें और हमें अच्छे स्कोर तक ले जाएं। अगर आप पिछले मैच को देखें तो हम 20-25 ओवरों तक अच्छी स्थिति में थे। हमने यहां से मैच पर शिकंजा गंवा दिया, क्योंकि हमारे बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदारी के साथ शॉट खेले।’
जिंबाब्वे से हार के बाद श्रीलंका के कप्तान बने उपुल थरंगा ने ड्रेसिंग रूम में मतभेद होने से भी इनकार किया है। आपको बता दें कि भारत दौरे से पहले एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका की टीम के कप्तान थे। जिंबाब्वे से 2-3 की हार के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी और थरंगा को यह अहम जिम्मेदारी दी गई है। थरंगा के लिए यह चुनौती आसान नहीं है, क्योंकि पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट के भारी अंतर से मात दी है। भारतीय टीम इस समय बेहतर फॉर्म में नजर आ रही है।