पीएम नरेंद्र मोदी ने शिक्षक समुदाय को बधाई दी
नर्इ दिल्ली । आज पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पूरे शिक्षक समुदाय को बधाई देते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. राधाकृष्णन की आज जयंती है और उनके सम्मान में ही शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वह देश के दूसरे राष्ट्रपति और एक शिक्षक भी थे।
पीएम मोदी ने ट्विटर के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक उत्कृष्ट शिक्षक बताया। वह पूरी दुनिया को ही स्कूल मानते थे। उनका कहना था कि जहां कहीं से भी कुछ सीखने को मिले उसे अपने जीवन में उतार लेना चाहिए।
वहीं शिक्षक दिवस के मौके पर देश के सभी शिक्षकों को सलाम करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘न्यू इंडिया’ के सपने को साकार करने में उनकी मुख्य भूमिका है। जबकि पूरे देश को आगामी पांच साल ‘टीच टू ट्रांसफॉर्म, एजुकेट टू इंपावर एंड लर्न टू लीड’ को समर्पित करने का आह्वान किया।