Breaking NewsUttarakhand

करोडों की स्मैक के साथ सेना के दो जवान अरेस्ट

देहरादून। दून पुलिस ने स्मैक तस्करी में आर्मी के दो जवानों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पश्चिमी बंगाल से तस्करी कर लाई गई एक किलो स्मैक बरामद हुई है। वेस्ट बंगाल से नेटवर्क चलाने वाला सरगना अभी हाथ नहीं आया है। बरामद स्मैक की कीमत लोकल में दो और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पांच करोड़ के करीब बताई है।

पुलिस ने बोलेरो के अलावा जवान का लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त किया है। दून के मिलिट्री अस्पताल में तैनात दोनों जवानों ने आईबी, सेना इंटेलीजेंस, एलआईयू और पुलिस ने संयुक्त रूप से पूछताछ की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने बताया कि प्रेमनगर एसओ नरेश राठौड़ ने शनिवार को नंदा की चौकी पर चेकिंग के दौरान बोलेरो कार को रोका था। तलाशी में स्मैक का जखीरा मिला तो पुलिस बोलेरो सवार तीन युवकों को थाने ले आई।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि कार सवार फूल सिंह यादव और राजू शेख आर्मी में है और फिलहाल उनकी तैनाती देहरादून के मिलिट्री अस्पताल में ड्यूटी है। तीसरा मंजूर हसन राजू शेख का चचेरा भाई है।

आर्मी के जवानों के स्मैक की तस्करी का खुलासा होने पर सेना इंटेलीजेंस, आईबी, एलआईयू की टीम बुलाकर पूछताछ की गई। आर्मी जवानों के कमरों की भी सघन तलाशी कराई गई है। एसएसपी ने बताया कि वेस्ट बंगाल का सरगना उन्हें स्मैक भेजता था, यह लोग देहरादून में छात्रों को बेचकर कमीशन लेते थे।

सरगना को पकड़ने के लिए वेस्ट बंगाल पुलिस से संपर्क साधा गया है। एसएसपी ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा। एसपी सिटी प्रदीप राय और सीओ सिटी चंद्रमोहन नेगी भी इस दौरान मौजूद थे।

यह है आरोपी
-फूल सिंह यादव (27) निवासी गांव घाटमपुर कानपुर नगर उत्तर प्रदेश। वर्तमान में देहरादून के एमएच अस्पताल में संतरी ड्यूटी।
-राजू शेख एस के (21) निवासी सोली जिला नदिया वेस्ट बंगाल। हाल देहरादून के एमएच अस्पताल में संतरी ड्यूटी।
-मंजू रहमान (22) निवासी कुलगाची जिला नदिया बेस्ट बंगाल। राजू शेख का चचेरा भाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button