सतारा। महाराष्ट्र के सतारा में एक युवती को सेल्फी का भूत भारी पड़ गया। सेल्फी लेने के चक्कर में युवती उनघर रोड के पास बोर्ने घाट में गिर गई। गांव के लोगों की मदद से युवती को बाहर निकाला गया और उसकी जान बच गई। हालांकि, इस हादसे के बाद युवती बेहद डर गई और घायल हो गई। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज किया जा रहा है। यहां हम युवती के रेस्क्यू का वीडियो दिखा रहे हैं, जिसे देखकर यह समझा जा सकता है कि थोड़ी सी लापरवाही आपको कितनी भारी पड़ सकती है।
घटना शनिवार (3 अगस्त) की है। महाराष्ट्र में बारिश के मौसम में युवती अपने दोस्त के साथ घूमने आई थी। यहां सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर फिसला और वह घाट में गिर गई। 100 फीट गहरे घाट में गिरी युवती को रस्सी से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने किसी तरह घायल युवती को घाट से बाहर खींचकर बाहर निकाला।
कैसे हुआ रेस्क्यू?
घाट में गिरी युवती के रेस्क्यू के लिए एक शख्स रस्सी के जरिए नीचे गया और घाट की झाड़ियों में फंसी युवती को बाहर निकाला। घायल युवती को पास के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित युवती अपने एक पुरुष मित्र के साथ घाट घूमने आए थी। सेल्फी की मस्ती और लापरवाही से उसकी जान पर आफत बन गई।