वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई आयोजित
इस दौरान भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने कहा कि बूथ का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा संगठन की मजबूती के लिए कार्य कर रहा है।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई के इंदिरा कॉलोनी स्थित कार्यालय में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
आगामी चुनावों के दृष्टिगत राजपुर रोड विस्तारक दिनेश कोठियाल और पन्ना प्रमुख के साथ बूथ संख्या 114 (इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला) में पार्टी की मजबूती के लिए विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने कहा कि बूथ का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा संगठन की मजबूती के लिए कार्य कर रहा है और आगामी लोकसभा चुनाव व नगर निकाय चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने के पूर्ण प्रयास किये जायेंगे।
बैठक के दौरान बूथ स्तर पर पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करने की रणनीति पर भी मंथन किया गया। इस दौरान राजपुर रोड विस्तारक दिनेश कोठियाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर पार्टी के लिए कैम्पेन चलायेंगे और जनसंपर्क कर लोगों बीच पार्टी का प्रचार करेंगे।
बैठक में तिलक राज सोनकर, सेमपाल गहलोत, हरिशंकर मिश्रा, मुकेश कुमार, चन्द्र मोहन, मोहम्मद अली, पवन राणा, कमल सिंह एवं रिंकू सोनकर आदि उपस्थित रहे।