यदि आप भी हैं जूतों की दुर्गंध से परेशान, तो आजमाएं ये उपाय

गर्मियों का मौसम आ चुका है। गर्मियों के साथ ही शुरू हो जाता है पसीना और दुर्गंध आने का दौर ऐसे में शरीर के कई हिस्सों से दुर्गध उठनी स्वभाविक है। अक्सर लोग तन की दुर्गंध को उठने से रोकने के कई नुस्खे आजमाते हैं। वहीं शरीर के अहम हिस्सों में हमारे पैर भी शामिल हैं, जिनसे गर्मियों के मौसम में दुर्गंध उठने के चांस ज्यादा ही बढ़ जाते हैं।
लोगों से घिरा होने पर अगर आपको जूते उतारने में शर्म आती है तो इसका मतलब साफ है कि उनसे आने वाली बदबू को लेकर आप शर्मिंदा नहीं होना चाहते हैं। जूतों से बदबू आना बड़ी आम समस्या है, लेकिन परेशान न हों, घर में ही मौजूद चीजों से आप इसका बड़ी आसानी से समाधान कर सकते हैं। सबसे पहले यह जान लें कि आखिर जूतों से बदबू आती क्यों है? इससे आप इसके बताए जा रहे उपायों के बारे में भी सही से समझ पाएंगे।
गौरतलब है कि पैरों से निकलने वाले पसीने को मोजे और जूते सोख लेते हैं। इससे बदबू वाले बैक्टीरिया पनपते हैं, जिनकी वजह से बदबू आने लगती है। कई दफा सिंथेटिक जूतों, पॉलिस्टर या नायलॉन के मोजे पहनने से भी यह समस्या होती है। कभी कभार नाखूनों में फंगस होने या पैर में कोई घाव होने पर भी जूतों से बदबू आने लगती है। पैरों के लिए उचित स्वच्छता के नियमों का पालन न करने पर भी जूतों से बदबू आने लगती है। जूतों से आने वाली बदबू को भगाने के लिए घर में मौजूद ढेरों चीजों में से एक बेकिंग सोडा है। इसे इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं।
1- पहला तरीका यह है कि बेकिंग सोडा के दो सैशे जूतों के अंदर रख दें। ये सैशे तब तक रखे रहने दें जब तक कि ये पूरी तरह से बदबू खत्म न कर दें। अगर आपके पास सोडा के सैशे उपलब्ध न हों तो कपड़े में सोडा बांधकर उसकी दो छोटी-छोटी पोटलियां बनाकर जूतों में रख दें।
2- दूसरा उपाय यह है कि आप बेकिंग सोडा को जूते के अंदर पाउडर नुमा फैलाकर रख दें और अगली सुबह जब जूते पहने तो उन्हें साफ कर लें। इससे बदबू चली जाएगी।
3- तीसरा उपाय यह है कि आप जूते की बदबू दूर करने के लिए बेकिंग सोडा और कॉफी फिल्टर दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों को मिलाकर जूतों के भीतर फैला दें और जूते पहनने से पहले उन्हें साफ कर लें।
4- बैक्टीरिया मारने के लिए एल्कोहल का भी इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए क्लीनिंग एल्कोहल का इस्तेमाल आप जूतों को साफ करने के लिए कर सकते हैं।
5- अक्सर हम अपने पैरों को बिना साफ किये ही जूतों के अन्दर डाल देते हैं। जूते पहनने से पहले अगर पैरों को साफ पानी से धोया जाए और फिर प्योर एल्कोहल से उन्हें साफ कर जूते पहने जाएं तो बदबू आने के चांसेज काफी कम हो जाते हैं।
6- जूतों से आ रही बदबू का उपाय करने से पहले अपने जूतों की जाँच करें। यदि आपके जूतों के इन्सोल नम या टूटे हुए हैं तो या तो इन्हें बाहर निकाल कर सुखा दें या नए इन्सोल खरीद लें जो खासतौर पर बैक्टीरियल ग्रोथ को रोकने के लिए बना होता है।
7- अपने जूतों में लैवेंडर आयल की कुछ बूंदें डालें। हर एक जूते के सोल पर इसकी दो-दो बूंदें काफी होंगी। इससे जूतों को जीवणुरोधक और दुर्गन्धनाशक दोनों ही गुण मिलेंगे, जिससे इससे अच्छी खुशबू आएगी।