आखिर ऐसा क्या हुआ जो सोनू निगम को देनी पड़ी सफाई
मुम्बई। बॉलीवुड में अपनी सुरीली आवाज से पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने अपने उस विवादित बयान पर सफाई दी है जिसमें उन्होंने कहा कि ‘‘अच्छा होता कि मैं पाकिस्तान में पैदा हुआ होता।’’ मीडिया खबरों के अनुसार गायक ने कहा था कि कई बार वह सोचते हैं कि वह पाकिस्तान से होते तो उन्हें भारत में काम करने के अधिक अवसर मिलते।
अब इस पर सफाई देते हुए सोनू निगम ने को फेसबुक पोस्ट में कहा कि पत्रकारों ने उनके बयान से छेड़छाड़ की कर उनके बयान को एक सनसनीखेज हेडलाइन बना दिया। गायक ने कहा कि उन्होंने यह बयान संगीत क्षेत्र में रॉयल्टी के विषय में दिया था।
उन्होंने लिखा, ‘‘कई बार हेडलाइन को सनसनीखेज बनाने के लिए कुछ पत्रकार सही बात को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं। कल ‘आजतक सम्मिट’ बेहद अच्छा हुआ और देखिए उन्होंने इससे क्या निकाला…’’ ।
यह बात थी जो मैंने कही थी…और इन लोगों ने इसे ऐसे पेश किया ‘‘मैं पाकिस्तान में पैदा होता तो अच्छा होता, मुझे काम मिलता।’’ मैं क्या हूं? दयनीय’’। सोनू के इस बायन की व्यापक स्तर पर आलोचना की गई जिसके बाद उन्होंने यह सफाई दी है।
गायक ने लिखा, ‘‘मेरे पाकिस्तान में पैदा होने की बात से तात्पर्य यह था कि भारत में संगीत कम्पनियां भारतीय गायकों से उनके कॉन्सर्ट का 40 से 50 प्रतिशत मेहनताना मांगती हैं….और तभी वह उनके साथ काम करती हैं। लेकिन वह विदेशी गायकों यानी पाकिस्तानी गायकों से ऐसा नहीं कहतीं।