आलोचकों को तापसी पन्नू ने दिया करारा जवाब
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘सांड की आंख’ की शूटिंग पूरी होने पर एक पार्टी का आयोजन किया गया जहां फिल्म के कलाकारों के साथ-साथ निर्माता अनुराग कश्यप, निर्देशक तुषार हीरानंदानी सहित पूरी टीम नजर आई। जब इस फिल्म का पोस्टर सामने आया था तो सोशल मीडिया में जमकर पोस्टर की आलोचना हुई थी।
तमाम लोगों ने तापसी और भूमि के मेकअप को घटिया कहा था, लोगों का कहना था कि फिल्म के इस सामने आया पोस्टर को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों ने मुल्तानी मिट्टी चेहरे में लगा ली हो। ट्रोल करने वालों ने यह भी सवाल किया कि उम्रदराज महिलाओं का किरदार निभाने के लिए तापसी और भूमि को लेने की क्या जरूरत थी। क्यों नहीं इस रोल के लिए इसी उम्र की अभिनेत्रियों को लिया गया।
तापसी बताती हैं, ‘अभी-अभी मुझे भी यह सुनने को मिला है कि मैंने और भूमि पेडनेकर ने फिल्म सांड की आंख में, जिस उम्र की महिला का किरदार निभाया है, उस रोल को करने के लिए कई सीनियर ऐक्ट्रेस, जो असल में इस उम्र के करीब थे उन्होंने यह रोल करने से इनकार कर दिया था।
जब यह बात उठी और सोशल मीडिया में लोगों ने सवाल किया कि इस फिल्म में उसी उम्र की ऐक्ट्रेस को क्यों नहीं लिया गया, यंग लड़कियों ने यह रोल क्यों निभाया? जैसे तमाम सवाल। मैं इस तरह के सवाल करने वालों से पूछती हूं कि जब मैं 30 साल की होकर कॉलेज जाने वाली लड़की का किरदार निभाती हूं, तब तो आप लोग यह नहीं पूछते कि कॉलेज के बच्चों को क्यों नहीं लिया फिल्म में।’
तापसी आगे बताती हैं, ‘जब 50-50 साल की उम्र जब कुछ ऐक्टर कॉलेज जाने वाले बच्चों का रोल करते हैं, तब तो सब ठीक रहता है, तब आप लोग कोई सवाल नहीं करते हैं। जब कम उम्र के लोग ज्यादा उम्र का रोल निभाएं तो लोगों को क्यों आपत्ति होती है, मुझे यह बात समझ में नहीं आती।
खैर, मैं आपको बता दूं कि मुझे फिल्म के निर्माता से पता चला है कि इस रोल के लिए वह कई इसी उम्र की सीनियर ऐक्ट्रेस के पास गए थे, लेकिन उन्होंने यह रोल करने से इनकार कर दिया। मैंने यह फिल्म इसलिए की क्योंकि मुझे हमेशा से ही अलग रोल करना था और यह एक ऐसा किरदार है, जो अब तक मैंने कभी किया नहीं था। मैंने अब तक 2 हिरोइन वाला रोल भी नहीं किया है।’
‘सांड की आंख’ का निर्देशन नए-नवेले निर्देशक तुषार हीरानंदानी ने किया है, फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप हैं। यह फिल्म इसी साल दीपावली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। फिल्म में तापसी और भूमि के अलावा निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा भी एक अहम रोल में नजर आएंगे।