Breaking NewsNational
‘आप’ ने की सेना की सराहना
नई दिल्लीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेना की खूब जमकर सराहना की है। नियंत्रण रेखा के उस पार आतंकवादी अड्डों पर लक्षित हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) के लिए सेना की तारीफ करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि पूरा देश सशस्त्र बलों के पीछे खड़ा है। हालांकि, उरी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पहले हमला करने वाले आप नेता सरकार के इस कदम पर चुप रहे।
सेना की अचानक कार्रवाई के बारे में घोषणा डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने आज की। यह हमला जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के 11 दिन बाद किया गया। उरी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमलावरों को दंडित किया जाएगा और 18 जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी।
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने तो ऑनलाइन याचिका शुरू कर दी है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी से मांग की गई है कि वे पाकिस्तान का सर्वाधिक तरजीही देश का दर्जा छीन लें।