Breaking NewsUttarakhand
आपस में भिड़े किन्नरों के दो गुट, एक दूसरे के फाड़े कपड़े

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किन्नरों के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि किन्नरों ने एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और घायल किन्नरों को अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किन्नरों के दो पक्ष एक ही घर में बधाई लेने पहुंच गए और देखते ही देखते उनमें इलाके को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुट के किन्नर एक दूसरे को पीटने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए।
जानकारी के मुताबिक नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में सामने आए इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा किन्नर घायल हो गए हैं। जिन्हें दून अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका मेडिकल किया जा रहा है। दून अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।