Breaking NewsUttarakhand
आपस में टकरायी दो बसें, 13 सवारियां हुईं ज़ख्मी
देहरादून। बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 13 सवारियां ज़ख्मी हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर से एक बस सड़के किनारे पलट गई। बस यूपी परिवहन निगम की थी।
हादसा उत्तराखंड-यूपी सीमा से लगे बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है, जिसमें 13 लोग घायल हुए हैं। किसी की मौत होने की खबर नहीं है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ की टीम, पुलिस फोर्स, पांच एंबुलेंस और फायर बिग्रेड राहत बचाव कार्य के लिए भेजी गईं। यूपी पुलिस फोर्स भी राहत बचाव कार्य में लगी। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
जिस जगह हादसा हुआ वह देहरादून के मां डाटकाली मंदिर क्षेत्र से करीब 12 किमी. दूर है। हादसे की वजह से देहरादून- सहारनपुर मार्ग बंद कर दिया गया था। हरिद्वार जाने वाले वाहनों को रूट डायवर्ट कर भेजा जा रहा था। वहीं आज सुबह देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में भी एक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई है। यहां एक स्कूटी और बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई थी।