आश्चर्यजनक: भिखारियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
देहरादून। आपने अपराधियों पर मुकदमा दर्ज होते हुए तो कई बार सुना होगा किन्तु किसी भिखारी पर केस दर्ज होने का किस्सा शायद ही कभी सुना हो। सुनने में शायद थोड़ा अजीब लगे मगर ऐसा सचमुच में हुआ है। देहरादून कोतवाली में नगर के कुछ भिखारियों के विरुद्ध भीख मांगने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, घंटाघर व दून अस्पताल के आसपास भिखारियों द्वारा आम जनता को भीख देने के लिए परेशान किया जा रहा था, जिससे जनता की मौखिक शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इन शिकायतों के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती कुमार के आदेशों के बाद कोतवाली नगर क्षेत्र से 17 भिखारियों को गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए भिखरियों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके बाद आरोपी भिखारियों को पुलिस के द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा रिमांड स्वीकृत करते हुए भिक्षुओं को हरिद्वार भिक्षुक गृह भेजा गया विवरण। पुलिस के अनुसार इन भिखारियों के विरुद्ध अपराध संख्या 342/17 व 358/17, यूएस 9/10 भिखारी अधिनियम 81 व पुलिस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।