आतंक का पर्याय बना गुलदार आया शिकंजे में

देहरादून। राजधानी दून के घनी आबादी वाले सहस्रधारा रोड क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले गुलदार को आखिर पकड़ लिया गया है। पिछले एक महीने से गुलदार ने इस पूरे इलाके में खौफ फैला रखा था। सहस्रधारा रोड स्थित केवल विहार कॉलोनी में 20 दिसंबर को गुलदार घर में घुस गया था। इसके बाद से यहां दहशत का माहौल था। गुलदार कुछ दिन के अंतराल में दिखता रहता था।
बुधवार सुबह गुलदार अधोइवाला बैंक कॉलोनी में दिखाई दिया। यहां बाथरूम गए एक युवक को गुलदार ने पंजा मारकर घायल कर दिया। गुलदार बाथरूम में छिपा बैठा था। युवक का दून अस्पताल में उपचार कराया गया। घायल युवक सुमित आईटी पार्क में काम करता है। युवक जैसे-तैसे कर अपनी जान बचाई।
इससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम गुलदार को दबोचने में असफल साबित हो रही थी। इसके बाद गुलदार बैंक कॉलोनी से निकल कर डील की तरफ को जाते देखा गया। गुलदार सुबह 7 बजे करीब डील के पास मित्तल वेडिंग पॉइंट की सीलिंग तोड़ कर हॉल में घुस गया। वेडिंग पलिंट की सीसीटीवी फुटेज में ये सब रिकॉर्ड हो गया।
वन विभाग की टीम वेडिंग पॉइंट में निगरानी पर बैठी रही। दोपहर बाद वन विभाग ने ट्रेंकुला गन की मदद से गुलदार को बेहोश किया गया। गुलदार को जाल में पकड़कर जंगल में छोड़ा जा रहा है। गुलदार के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।