Breaking NewsNational

आतंकवाद पर विजय पाने की जरूरत : रमन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि जिस प्रकार श्री राम ने बुराई के प्रतीक रावण को पराजित किया, ठीक उसी तरह हमें देश में व्याप्त समस्याओं, विशेष रूप से आतंकवाद और नक्सलवाद पर विजय पाने की जरूरत है। सिंह ने राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस कालोनी में आयोजित दशहरा उत्सव में कहा कि भगवान राम ने अहंकार रूपी रावण का वध किया था। इस अवसर पर विजयादशमी का उत्सव मनाया जाता है। जिस प्रकार श्री राम ने बुराई के प्रतीक रावण को पराजित किया, ठीक उसी तरह हमें देश में व्याप्त समस्याओं, विशेष रूप से आतंकवाद और नक्सलवाद पर विजय पाने की जरूरत है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है, इसलिए राज्य में सुख और समृद्धि है तथा छत्तीसगढ़ निरन्तर प्रगति की राह में आगे बढ़ रहा है। सिंह ने राज्य की जनता से आव्हान किया कि हम सब संकल्प ले कि राज्य गरीबी, अशिक्षा सहित समस्त बुराई से मुक्त हो और नए छत्तीसगढ़ का निर्माण करें। दशहरा उत्सव में रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के विशाल पुतलों का दहन किया गया। इस अवसर पर आकर्षक आतिशबाजी, लेजर शो और रामायण कथा पर आधारित थ्रीडी फिल्म का एलईडी पर प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम में राज्य के मंत्री, विधायक, क्षेत्र के सांसद, रेलवे मंडल के अधिकारी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button