आवारा पशुओं को लेकर आज़ाद अली ने की मुख्य नगर अधिकारी से वार्ता
देहरादून। जनपद में बढ़ती आवारा पशुओं की तादात पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली ने नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी विजय कुमार जोगणिया को एक शिकायत पत्र दिया। आजाद अली ने मुख्य नगर आयुक्त से शिकायत करते हुए कहा कि देहरादून में आवारा पशुओं जैसे कुत्ते एवं सूअर की संख्या बहुत बढ़ चुकी है। इस वजह से नगर की कॉलोनियो में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो चुका है और आए दिन इन जानवरों के हमले से क्षेत्रवासी घायल हो रहे हैं। साथ ही क्षेत्र में गंदगी एवं बीमारियां भी फैल रही है।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारी से जल्द ही इस समस्या का कोई हल निकालने की मांग की। मुख्य नगर अधिकारी ने आजाद अली की मांगों को गंभीरता से लेते हुए इन समस्याओं के जल्द निवारण की बात कही व उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
आजाद अली ने विनर टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा कि यदि नगर निगम प्रशासन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेगा तो उन्हें जनप्रतिनिधि होने के नाते आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। आज़ाद अली ने कहा कि देहरादून के जीएमएस रोड वसंत विहार आशीर्वाद एंक्लेव एवं कालिंदी एंक्लेव जैसी कई पाश कालोनियां हैं जहां इन आवारा पशुओं का आतंक इन दिनों चरम पर है। आवारा सूअर व कुत्तों की वजह से जहां क्षेत्र में गंदगी फैल रही है वही आम जनता दहशत के साए में जीने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन ने इस ओर जल्दी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तो उन्हें एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मजबूरन आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी क्षेत्रीय शासन एवं प्रशासन की होगी।