Breaking NewsNationalUttarakhand

आजाद अली का धरना-प्रदर्शन 87 वें दिन भी जारी

देहरादून। आज दिनांक 07/11/2016 को कूड़ा निस्तारण केन्द्र के विरोध मे “पछवादून बचाओ संघर्ष समिति” का विगत 14-08-2016 से चला आ रहा धरना प्रदर्शन आज 87 वे दिन भी जारी रहा। इस धरने का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी आजाद अली कर रहे हैं।

सोमवार को “पछवादून बचाओ संघर्ष समिति” के प्रतिनिधिमंडल ने हरिओम आश्रम मे महंत अनुपमानन्द से वार्ता करके पछवादून बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आसान नदी को बचाने के विषय मे विस्तारित चर्चा की।

प्रतिनिधि मण्डल मे आज़ाद अली, रीता शर्मा, उस्मान थानवी, डॉ० गुफ़रान युसुफ, अमरसिंह कश्यप, सय्याद अली, आदि ने महंत श्री अनुपमानंद से अपने सभी साथियों और भाइयों के साथ आसन नदी को बचाने के लिये अपना वहद अनुभव, शास्त्र ज्ञान और पुराणों मे वर्णित आसन नदी की महत्ता को बताते हुए जन-जन तह यह संदेश पहुंचाने की अपील की और महंत जी ने अपना पूर्ण समर्थन पछवादून बचाओ संघर्ष समिति को देने का वादा किया।

उन्होंने कहा कि आसन नदी सभी धर्मों और समुदायों को अपनी नील धारा से सिंचित करती है जीवित करती है, उसकी रक्षा किया जाना सभी का कर्तव्य है। इसके पश्चात पछवादून बचाओ संघर्ष समिति द्वारा गोरखा कारबारी, नया गाँव पैलियों, बुड्पुर, सिंगनिवाला, मे ग्रामीणों को आसन नदी का महत्व बताकर लोगो को जागरूक करने का काम किया।

आजाद अली और उनकी टीम के द्वारा बैरागीवाला पेट्रोल पम्प के पास हुई सड़क दुर्घटना मे घायल युवक कालसी निवासी मोहन सिंह पुत्र धनिराम को सड़क से उठाकर एम्ब्युलेन्स कि मदद से अस्पताल पहुँचकर उसको उपचार दिलवाया उसके पश्चात धरना स्थल पर बैठक करके क्षेत्रवासियों को पूर्व कि भांति एकजुटता का परिचय देते हुए ट्रेचिंग ग्राउंड के विरोध मे लड़ाई जारी रखकर जनता को पछवादून से ट्रेचिंग ग्राउंड हटवाने का भरोसा दिलवाया।

आज धरना स्थल पर मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष आजाद अली, राजेश शर्मा, रीता शर्मा, अमरसिंह कश्यप, सय्याद अली, उस्मान थानवी, इकराम बीडीसी, याकूब (सोनू), अनिल कुमार, रेखा भट्ट, सरोज जुयाल, अल्लारक्खा, इकराम बीडीसी, आर्जिना, अफ़रोज, शहनाज, युनूस, आबाद अली, शमशाद अली, मुजम्मिल, अर्चना खड़का, डॉ० गुफ़रान युसुफ, सूरज खड़का, मीना बोक्सा, मेहराज, शायरा, चन्द्रकला जोशी, उर्मिला शर्मा, दिलशाद अली, नौशाद अंसारी, शमशाद बीडीसी, हाजी सहीद अहमद, हाफ़िज़ मुनीम, पुष्पा देवी, उर्मिला देवी, आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button